हिसार : मानवाधिकारों की सुरक्षा में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : कविता दुआा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
हकृवि में मानवाधिकारों की रक्षा में युवाओं की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर मानवाधिकारों
की रक्षा में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता
में छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. कविता दुआ ने शुुक्रवार काे छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा
हमारे देश का भविष्य हैं। मानवाधिकारों की सुरक्षा व जागरूकता बढ़ाने में युवाओं की
महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं बल्कि मानवता के
प्रति हमारी जिम्मेदारी भी हैं। युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अपना
योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विद्यार्थियों ने न केवल विषय की गंभीरता
को समझा, बल्कि मानवाधिकारों की सुरक्षा में युवाओं की भूमिका विषय को अपने शब्दों
में अत्यंत सशक्त रूप से व्यक्त किया।
महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के तौर पर डॉ. सरोज यादव व डॉ वंदना वर्मा मौजूद रहीं।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्यों ने प्रतिभागियों के विचार, प्रस्तुत शैली
और अभिव्यक्ति के आधार पर परिणाम घोषित किए। भाषण प्रतियोगिता में खुशबू प्रथम,किरण
द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षक एवं छात्राएं
मौजूद रही। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा व विभागाध्यक्ष
डॉ. किरण सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



