ठाणे चुनाव में जन जागृति का दौर, कलवा में विद्यार्थियों ने की चित्रकारी

मुंबई ,01 जनवरी(हि. स.) । वास्तव में मतदाता ही इस जगह का राजा है.. लोकतंत्र की डोर बनो... मतदान संविधान का दिया हुआ एक अधिकार है और सभी को इस अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए और 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे मनपा चुनाव में मत देना चाहिए। स्वीप इनिशिएटिव के ज़रिए कलवा में अवेयरनेस फैलाई गई।

स्वीप टीम ने ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 69, 70, 115 में स्टूडेंट्स को गाइड किया कि वे स्टूडेंट रहते हुए वोटिंग की इंपॉर्टेंस समझें और 18 साल पूरे होने के बाद उन्हें वोट देने का अधिकार मिले। इस मौके पर, स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स को भी वोटिंग के बारे में शपथ दिलाई गई।

ठाणे मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के निर्देश पर, स्वीप पहल की नोडल ऑफिसर मिताली संचेती के मार्गदर्शन में कलवा डिवीजन में एक पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन में स्कूल नंबर 69,70,115 के सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कलवा वार्ड कमेटी की असिस्टेंट कमिश्नर ललिता जाधव ने भी मौजूद लोगों को मतदान की अहमियत के बारे में समझाया।

ठाणे के कलवा के टी.एम.पी. स्कूल नंबर 29 में, एक पेंटिंग कॉम्पिटिशन के ज़रिए वोटिंग के बारे में पब्लिक अवेयरनेस पैदा की गई। स्टूडेंट्स ने 'वोट फॉर ठाणे' मैसेज देते हुए तस्वीरें बनाईं। वोटिंग के बारे में पब्लिक अवेयरनेस पैदा करने वाली तस्वीरें क्रिएटिव तरीके से बनाई गई थीं। विद्यार्थियों को स्वीप टीम ने गाइड किया कि वे अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा