सब-ट्रैफिक गार्ड के नए कार्यालय का उद्घाटन

सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा पालपाड़ा मोड़ पर स्थित बालासन सब-ट्रैफिक गार्ड के नए कार्यालय का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने किया।

नए कार्यालय से माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास के इलाकों की यातायात व्यवस्था नियंत्रित की जाएगी।

उद्घाटन के अवसर पर सामाजिक दायित्व निभाते हुए बच्चों को स्कूल बैग, जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर डीसीपी हेडक्वार्टर तन्मय सरकार, डीसीपी राकेश सिंह, डीसीपी ट्रैफिक काजी शम्सुद्दीन अहमद सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार