मजदूर की गुमशुदगी का खुलासा, हत्या कर शव छिपाने वाला आरोपित गिरफ्तार

नवादा, 11 जनवरी (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने रविवार को बताया कि मजदूर की गुमशुदगी और हत्या के मामले का खुलासा किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की त्वरित व सतर्क कार्रवाई से इस गंभीर मामले का सफल उद्भेदन किया गया है।

उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2025 की रात थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुर स्थित एक डेयरी फार्म में काम करने वाले मध्यप्रदेश निवासी मजदूर सत्यराज साकेत के लापता होने की सूचना मिली थी। परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर थाना थाली में कांड संख्या 01/26 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2), 140(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए रजौली अनुमंडल पुलिस के निर्देशन में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। जांच के दौरान तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर विक्रम कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल में जानवर फंसाने के लिए 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन से अवैध रूप से नंगा तार जोड़ा था। उसी तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।घटना के बाद आरोपियों ने शव को प्लास्टिक में बांधकर कड़री डैम क्षेत्र के जंगल में पानी निकलने वाले ट्रेंच में पत्थर से दबाकर छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।इस मामले में मुख्य आरोपी विक्रम कुमार (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डीएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और नवादा पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन