आईआईटी खड़गपुर में हिन्दी तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन
- Admin Admin
- Nov 28, 2025


खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 28 नवंबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के तक्षशिला परिसर में गुरुवार को हिन्दी तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, खड़गपुर के सदस्य कार्यालयों के अनेक अधिकारी और प्रभारी, साथ ही संस्थान के विभिन्न विभागों, केन्द्रों एवं प्रयोगशालाओं के कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के हिन्दी अधिकारी द्वारा अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत-संबोधन देकर किया गया। तत्पश्चात् राजभाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि आरुणि त्रिवेदी, सहायक निदेशक, हिन्दी शिक्षण योजना, विशाखपट्टणम का शॉल और श्रीफल से सम्मानित कर स्वागत किया। प्रो. चतुर्वेदी ने अध्यक्षीय संबोधन में राजभाषा हिन्दी के संवर्धन और कार्यान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला और उपलब्ध हिन्दी कम्प्यूटिंग टूल्स के विषय में जानकारी दी।
कार्यशाला का मुख्य सत्र ‘हिन्दी के आधुनिक कम्प्यूटिंग टूल्स पर कार्यालयीन कार्य एवं रिपोर्ट भरने का प्रशिक्षण’ था। मुख्य अतिथि आरुणि त्रिवेदी ने हिन्दी भाषा के ऐतिहासिक विकास, उसके क्षेत्रीय विस्तार, वर्तमान स्वरूप और संविधान निर्माण सभा में हिन्दी पर हुए विचार-विमर्श सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने हिन्दी कीबोर्ड, अनुवाद सुविधाओं और आधुनिक डिजिटल टूल्स के माध्यम से कार्यालयीन कार्यों को आसान बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
दूसरे सत्र में वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार रावत ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने की प्रक्रिया, रिपोर्ट संरचना, आवश्यक विवरण और प्रपत्रों की प्रविष्टि से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया और अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही, हिन्दी शिक्षण योजना के अंतर्गत प्रवीण, प्राज्ञ और पारंगत पाठ्यक्रम उत्तीर्ण कार्मिकों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. रावत ने नराकास अध्यक्ष, संस्थान के निदेशक डॉ. सुमन चक्रवर्ती, राजभाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार चतुर्वेदी, विभागीय कर्मचारियों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और व्यवहारिक बताया। कार्यशाला का सफल संचालन राणा विजय प्रताप, अधिशासी एवं सुकन्या शर्मा, वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



