दोहरीकृत रेलखंड पर 120 किमी की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
बांदा, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में रेलवे ढांचे के विस्तार और परिचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बांदा–डिंगवाही–खुरहण्ड नव-दोहरीकृत रेलखंड का रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) प्रणजीव सक्सेना द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा मानकों की पुष्टि, नई लाइन की तकनीकी गुणवत्ता का परीक्षण और भविष्य में सुचारु ट्रेन संचालन की संभावनाओं का मूल्यांकन करना था।
दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम के अंतर्गत आयुक्त सक्सेना ने खुरहण्ड–डिंगवाही–बांदा खंड पर निर्मित नई दूसरी लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया। बांदा स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी कक्ष और ओएफसी कक्ष समेत सभी नव-स्थापित उपकरणों की सूक्ष्म जाँच की गई। इस दौरान उन्होंने ऑन-ड्यूटी स्टाफ से तकनीकी पहलुओं पर बातचीत कर उनकी तैयारी और सुरक्षा मानकों की समझ का भी आकलन किया। संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर सभी सुरक्षा प्रावधानों के अनुपालन की पुष्टि की गई।
इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ डिंगवाही से बांदा तक मोटर ट्रॉली के माध्यम से पूरे रेलखंड का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में ट्रैक्शन, सिग्नल सिस्टम, गेट, ट्रैक, कर्व, प्रमुख एवं लघु पुलों समेत सभी संरचनाओं की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल कराया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इससे यह स्पष्ट हुआ कि दोहरीकृत लाइन सुरक्षा और तकनीकी मानकों पर खरी उतरती है और उच्च गति से संचालन के लिए सक्षम है।
रेल संरक्षा आयुक्त की अंतिम अनुमति के बाद इस खंड पर नियमित ट्रेन संचालन शुरू किया जाएगा। दोहरी लाइन शुरू होने से झाँसी मंडल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे ट्रेनों की आवाजाही और सुचारु होगी, भीड़भाड़ कम होगी, समयबद्धता में सुधार आएगा और मालगाड़ियों की निर्बाध आवाजाही से क्षेत्रीय उद्योगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार सहित वरिष्ठ इंजीनियर, सिग्नल एवं टेलीकॉम अधिकारी, संरक्षा अधिकारी तथा निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि
नई दोहरी लाइन के सक्रिय होने से आगामी समय में अधिक ट्रेनों के संचालन, बेहतर समय-सारिणी पालन और यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल यात्रा का मार्ग प्रशस्त होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



