सुगौली चीनी मिल का पथ क्रय केन्द्र अजगरी में हुआ शुरू

पूर्वी चंपारण,11 दिसंबर (हि.स.)।एचपीसीएल बायोफ्यूल लि.द्धारा सुगौली में संचालित चीनी मिल का पथ क्रय केन्द्र का शुभारंभ गुरूवार को बंजरिया प्रखंड के अजगरी मे हुआ। पथ क्रय केंद्र का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह व उप गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर अधिकारी रणजीत सिंह ,तौल लिपिक सागर संगम मिश्रा क्षेत्रीय सुपरवाइजर सुजीत सिंह, संजय बर्मा,किसान राम विनय सिंह, अभिलाष कुमार सिंह ,रविन्द्र सिंह, पप्पू सिंह बिन्दा सिंह तथा मुगल सहनी सहित बड़ी संख्या गन्ना उत्पादक किसान मौजूद थे।

गन्ना क्रय केन्द्र खुलने पर किसान अभिलाष सिंह,रामविनय सिंह,रवीन्द्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि क्रय केन्द्र खुलने से किसानो को काफी सहुलियत होगी।मिल को गन्ना की आपूर्ति करने में समय और धन की बचत होगी।

मौके पर उप गन्ना प्रबंधक संजीव सिंह ने बताया कि नये सत्र में मिल में पेराई का लक्ष्य है 45 लाख कुंटल रखा है,जिसको लेकर मिल

प्रतिदिन 32000 कुंटल की औसत क्षमता से पेराई कर रही है।मिल प्रबंधन हर स्तर पर किसान हित का ख्याल रख रही है।किसान गोष्ठी के माध्यम से गांव गांव में किसानो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि किसान बेहतर प्रभेद का उन्नत खेती कर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके।मिल प्रबंधन किसानो को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान भी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार