पूर्वी चंपारण, 15 जनवरी (हि.स.)।जिले का एकमात्र चीनी मील सुगौली में आई तकनीकी खराबी से बीते कई दिनो से बाधित पेराई गुरूवार को एक बार सुचारू रूप से शुरू हो गया है। लिहाजा मिल बंद होने से मायूस किसानो के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिल रही है।
डिप्टी जेनरल मैनेजर एस.आर भारद्धाज व गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि पेराई शुरू होने की सूचना किसानों को दे दी गई है। इसके साथ ही मिल गेट पर खडा गन्ने की तौल भी शुरू कर दिया गया है। मिल अब पूरी क्षमता अनुसार पेराई करने को तैयार है।
ब्यालर सहित पूरी मिल की गड़बड़ियों को एक ही बार की इस बंदी के दौरान सुधार कर लिया गया है। विशेषज्ञ इंजीनियरो की तीन अलग अलग टीम ने पूरी फैक्ट्री की तकनीकी गड़बड़ियों को केवल एक सप्ताह में दुरुस्त किया है। जिसके बाद मिल पूर्व की भांति गन्ना पेराई कर ईथनाॅल व बिजली उत्पादन के साथ चीनी उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया है।
गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया पूरे सीजन में प्रतिदिन 35 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई की जायेगी।वही डीजीएम एस.के भारद्धाज ने बताया कि किसानो को अब चिंता करने की जरूरत नही है तकनीकी गडबडी ठीक कर लिया गया है। आज से विधिवत पूरी क्षमता के साथ पेराई और गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



