सुलतानपुर : मार्ग दुर्घटना में माेटर साइकिल सवार एक युवक की मौत, साथी घायल

सुलतानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर मोड़ पर शनिवार सुबह माेटर साइकिल सवार दो युवक अंधे मोड़ पर कार की चपेट मे आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की। मार्ग दुर्घटना में

नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि अमहट के निकट धंमौर मार्ग पर अलीगढ़ में पीटीएस के निकट रहने वाले मेकदाद मेंहदी (19) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल काे अस्पताल में

भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त