सुलतानपुर : पुलिस ने साल भर में 438 पर गुंडा एक्ट व 136 पर कसा गैंगस्टर का शिकंजा
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
सुलतानपुर, 31 दिसंबर(हि.स.)। सुलतानपुर पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत 438 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है जबकि गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 136 आरोपित पर शिकंजा कसा गया। इसके अतिरिक्त, 310 हिस्ट्रीशीटरों (एचएस) को चिह्नित किया गया, 8 अपराधियों को जिलाबदर किया गया ।
पुलिस विभाग के मीडिया प्रभारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक विभिन्न निरोधात्मक और कानूनी कार्यवाही की गईं। इस अवधि में पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत 438 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है जबकि गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 136 आरोपित पर शिकंजा कसा गया। इसके अतिरिक्त, 310 हिस्ट्रीशीटरों (एचएस) को चिह्नित किया गया, 8 अपराधियों को जिलाबदर किया गया । 10 व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की गई।
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कुल 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 325 आरोपियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए कुल 303 गुमशुदा या अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया। 'ऑपरेशन कन्विक्शन' अभियान के अंतर्गत प्रभावी पर्यवेक्षण के माध्यम से 854 मामलों में कुल 1307 अभियुक्तों को सजा दिलवाई गई, जो पुलिस की मजबूत पैरवी को दर्शाता है।
जनपद में 'बीट हाउस प्रोजेक्ट' के तहत 72 नए बीट हाउस बनाए गए। इस नवाचार परियोजना का उद्देश्य बीट आरक्षियों को अपने क्षेत्र में रहकर जनसुनवाई और निगरानी में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराना है। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण चौराहों और तिराहों पर 886 सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए।
साइबर थाने ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में कार्यवाही करते हुए कुल 3,00,83,323 रुपये की धनराशि फ्रीज कराई गई, जबकि 87,95,868 रुपये बरामद कर पीड़ितों को वापस व रिफंड कराए गए।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु 'पुलिस ग्रीवांस रिड्रेसल यूनिट' (PGRU) का गठन किया गया। वर्ष 2025 में इस यूनिट को कुल 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 92 का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



