सुमन भारती को मलाही और कोटवा थाने की कमान मिला करण को

विजेता टीम को ट्राॆॅफी देते एडीएम

पूर्वी चंपारण,10 दिसंबर (हि.स.)। मोतिहारी नगर थाना की एसआई सुमन भारती को मलाही का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही मलाही के थानाध्यक्ष करण सिंह को कोटवा थाना प्रभारी का कमान सौंपा गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि बेहतर कार्यकुशलता के आधार पर दोनों 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर को एसएचओ की जिम्मेवारी दी गई है।

यहां बता दे कि कोटवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की को निलंबित किया गया था। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था , जिसमें वह धमकी भरे लहजे में बोलते हुए लोगों को भयभीत कर रहे है, वह भी उस गांव के लोगों को जहा एक 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी और लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे थे , जाहिर है उक्त ऑडियो के सामने आते ही एसपी द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

माना जा रहा है कि मलाही में लाॅ एंड आर्डर का बेहतर सामंजस्य रखने और माफियाओं पर शिकंजा कसने वाले कोटवा के नये थानाध्यक्ष अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए कोटवा क्षेत्र में भी अमन चैन की स्थिति को पटरी पर लाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार