जूनियर नेशनल कबड्डी के लिए बिहार टीम में सारण से सुमित और आदित्य का चयन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026

सारण, 13 जनवरी (हि.स.)। छपरा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 15 से 18 जनवरी 2026 के लिए घोषित बिहार टीम में सारण जिले के दो होनहार खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।
चयनित दोनों खिलाड़ी सारण के ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर राज्य टीम में स्थान सुरक्षित किया है। अमनौर के निवासी सुमित कुमार टीम में रक्षापंक्ति की कमान संभालेंगे।
वहीं दरियापुर प्रखंड के निवासी आदित्य कुमार सिंह रेडर के रूप में विपक्षी टीम पर धावा बोलेंगे। सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन जिले के अन्य उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। खिलाड़ियों के चयन पर जिले के खेल प्रेमियों और संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी सहित अन्य सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



