सुनील दत्त ने डीएसबी परिसर में पीएचडी की मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण की
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोधार्थी सुनील दत्त ने शनिवार को अपने पीएचडी शोध विषय “स्टडी ऑन कंपोजिशनल एंड स्ट्रक्चरल डायवर्सिटी ऑफ वेजिटेशन इन इंदर किला नेशनल पार्क, नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय” पर अंतिम मौखिक परीक्षा दी।
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से पंतनगर विश्वविद्यालय की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. उमा मेलकानी की विशेषज्ञता में और डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी तथा एचएफआरआई शिमला के पूर्व निदेशक व फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज डॉ. शेर सिंह सामंत के निर्देशन में पूरा किया है। बताया गया है कि शोध में 119 संकटग्रस्त तथा 24 अत्यंत दुर्लभ प्रजातियों सहित कुल 552 पादप प्रजातियों का अध्ययन किया गया है। इस अवसर पर प्रो. नीलू, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की, मधुसूदन, जगदीश पपने व वसुंधरा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



