जम्मू–कठुआ रूट पर सुपरफास्ट बस हाईवे के पिलर से टकराई, कई यात्री घायल

जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)।

जम्मू से कठुआ की ओर जा रही एक सुपरफास्ट बस आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद पिलर से जा टकराई, जिसमें कई यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे तथा घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया।

बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता