सुवाली बीच पर 9 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय ‘सुवाली बीच महोत्सव–2026’ का आयोजन

सूरत, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार की ओर से समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात पर्यटन निगम और सूरत जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 11 जनवरी तक सूरत के सुवाली समुद्र तट पर तीन दिवसीय सुवाली बीच महोत्सव–2026 का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को यह जानकारी विधायक संदीप देसाई ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

विधायक ने बताया कि बीच महोत्सव का उद्घाटन 9 जनवरी को शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी तथा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की ओर से किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पाटील और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में सुवाली समुद्र तट को एक विकसित पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य समुद्री पर्यटन को प्रोत्साहन देना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करना और बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करना है, ताकि स्थानीय लोगों और व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिल सके।

विधायक देसाई ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में सुवाली के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। वर्ष 2013 में 6 करोड़ रुपये की लागत से सुवाली जाने वाली सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया गया। 2.20 करोड़ रुपये की लागत से विश्रामगृह के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा 40 लाख रुपये की लागत से 100 फीट ऊंचा हाईमास्ट लाइट टावर लगाया गया है, जिसमें 400 वॉट की 16 हैलोजन लाइटें लगी हैं। सुवाली बीच मार्ग से मोरा गांव तक 350 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 30 लाख रुपये की लागत से पुलिस वॉच टावर और पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। वन विभाग की ओर से 4 लाख रुपये की लागत से वन कुटीर, ग्राम पंचायत द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से समुद्र तट पर आने-जाने के लिए तीन रैंप तथा जिला पंचायत के सहयोग से 27 लाख रुपये की लागत से शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त हजीरा क्षेत्रीय अनुदान से 1 करोड़ रुपये की लागत से समुद्री खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले संयंत्र को भी स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि 9 से 11 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक इच्छापुर राजमार्ग से मोरा राजमार्ग चौराहा होते हुए एलएंडटी से सुवाली तक का मार्ग एकतरफा रहेगा तथा भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन दिनों में 19 मार्गों पर सिटी बस और एसटी बस की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर 800 से अधिक पुलिस और यातायात कर्मी तैनात रहेंगे। अग्निशमन दल, तैराक, एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीमें भी सतर्क रहेंगी।

बीच महोत्सव में ऊंट और घोड़े की सवारी, जीप सवारी, पतंगबाजी, रस्साकशी, पारंपरिक एवं देसी खेल, फोटो कॉर्नर, बच्चों के लिए मनोरंजन क्षेत्र तथा लगभग 130 भोजन और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए जाएंगे। भोजनालय में उंबाडियू, बाजरे और मिलेट से बने व्यंजन सहित पारंपरिक एवं आधुनिक स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।

इसके अलावा महोत्सव के दौरान गुजरात के प्रसिद्ध गायक कलाकार संगीत की प्रस्तुति देंगे, जो इस प्रकार है-

9 जनवरी: शाम 5:30 बजे – उस्मान मीर और आमिर मीर

10 जनवरी: शाम 7:00 बजे – भूमि त्रिवेदी

11 जनवरी: शाम 7:00 बजे – सांत्वनी त्रिवेदी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे