डीईओ जांजगीर का औचक निरीक्षण : शिक्षा की गुणवत्ता व बोर्ड परिणाम सुधार पर विशेष जोर

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 दिसंबर (हि. स.)। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सिन्हा ने आज शुक्रवार, 12 दिसम्बर को शासकीय हाईस्कूल सुकली (विकासखंड नवागढ़) एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बम्हनीडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा सुचारु रूप से संचालित हो रही थी, जिसकी व्यवस्थाओं का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया और स्थिति को संतोषजनक पाया।

शिक्षकों और स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति पाई गई ।जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय का समय पर संचालन, तथा सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा के ब्लूप्रिंट को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रभारी व्याख्याता को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को ब्लूप्रिंट की संपूर्ण और स्पष्ट जानकारी दी जाए, जिससे वे परीक्षा की तैयारी को बेहतर तरीके से निर्धारित कर सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड परिणामों में सुधार के लिए नियमित अभ्यास, विषयवार अध्ययन योजना, तथा कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान आवश्यक है।

इस निरीक्षण में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रमेश तिवारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी