शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया सुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा का शुभारंभ

जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन पखवाड़ा के तहत रथ यात्रा का शुभारंभ रविवार काे यहां ग्राम पंचायत पीपल्दा के गांव कमलापुरा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। स्वच्छ राजस्थान - प्लास्टिक मुक्त राजस्थान अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में बर्तन बैंक का शुभारम्भ किया जा रहा हैं। जिससे डिस्पोजल आइटम का उपयोग खत्म कर सामूहिक आयोजन के लिए स्टील के बर्तनों का उपयोग किया जा सके तथा गंदगी और कचरे को फैलने से रोका जा सके। दिलावर ने स्थानीय वृद्ध महिला डाली बाई से बर्तन बैंक का शुभारंभ कराया उसके बाद उसे साफा और माला पहनाकर महिला का अभिनंदन भी किया। बर्तन बैंक के शुभारंभ पर महिला ने खुशी से मंगल गीत गाते हुए पारम्परिक नृत्य भी किया।

मंत्री मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले महीने 23 तारीख को बागेश्वर धाम के संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रामगंज मंडी आ रहे हैं वह यहां पर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक श्री राम कथा का आयोजन करेंगे। कथा में आप सबको आना है। धीरेंद्र शास्त्री कथा के अंतिम दिन दिव्य दरबार भी लगाएंगे जिसमें आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कथा के लिए आप सबको चल का नोट है सभी को कथा में आना है और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त करना है।

मंत्री मदन दिलावर ने महिलाओं से अपील की की कथा से पूर्व 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें क्षेत्र की 21000 से अधिक महिलाएं कलश लेकर चलेंगे कलश सभी महिलाओं को निशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। कलश पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री,गौ माता का चित्र छपा रहेगा। कलश यात्रा के बाद महिलाएं अपना कलश अपने घर ले जा सकेंगे।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लगाई झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश

रथ यात्रा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक स्तरीय इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्वयं गांव की सड़कों पर झाड़ू लगाकर एवं कचरा इकट्ठा कर कचरा वाहन में डालकर लोगों को जन सहभागिता से क्षेत्र में स्वच्छता अपनाने और पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर रथ यात्रा में साथ चल रहे उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर,उप प्रधान पंचायत समिति खैराबाद श्रीमती स्वाति मीणा, खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, पूर्व उप प्रधान भगवत सिंह, भाजपा नेता नितिन शर्मा, बूंदी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कालू लाल जांगिड़ सहित तमाम अधिकारियों ने भी झाड़ू हाथ में लेकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई।

बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान विकास पुस्तिका का किया विमोचन--

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रथ यात्रा शुभारंभ के अवसर पर बढ़ता राजस्थान,हमारा राजस्थान विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। पुस्तिका में राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा 2 वर्ष में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया है। रथ यात्रा में साथ चल रहे कार्यकर्ता ग्रामीणों को विकास पुस्तिका का वितरण भी कर रहे हैं। विकास पुस्तिका में ऊर्जा में आत्मनिर्भर राजस्थान के तहत पीएम सूर्य घर योजना में 1 लाख से अधिक रूप टॉप लगाए जाने, 3.32 लाख युवाओं को हुनरबंध किए जाने। 39.891 किलोमीटर सड़कों का निर्माण, 13.06 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल योजना के कनेक्शन दिए गए। 20,833 घुमंतु परिवारों को प्रदेश में निशुल्क आवासीय पट्टे दिए गए। 761 लाख पीएम आवास प्रदेश में 2 वर्षों में स्वीकृत किए गए। सहित प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा विगत 2 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का विवरण सिलसिले वार दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश