(अपडेट) कठुआ के कंडी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि से हड़कंप, सुरक्षाबलों का संयुक्त तलाशी अभियान जारी
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)। कठुआ जिले के कंडी क्षेत्र जखोल के संगानू क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेराबंदी में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया।
जानकारी के अनुसार जिला कठुआ के जखोल के समीप संगानू गांव के एक स्थानीय ग्रामीण ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी कि उसने क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा है। सूत्रों के मुताबिक इन संदिग्धों ने उससे खाने-पीने की वस्तुओं की मांग भी की थी।
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षाबलों को तत्काल अलर्ट किया गया। इस संबंध में डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षाबलों को संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमों ने इलाके में पहुंचकर पूरे कंडी क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। डीआईजी ने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सर्च ऑपरेशन को पूरी सतर्कता और रणनीति के तहत अंजाम दिया जा रहा है। जंगलों, पहाड़ियों और रिहायशी इलाकों में गहन तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था और सुरक्षाबल पूरे इलाके पर कड़ी निगरानी बनाए हुए थे। फिलहाल किसी भी मुठभेड़ या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरी तरह खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया



