फर्रुखाबाद, 10 जनवरी (हि.स)। थाना कादरीगेट क्षेत्र अंतर्गत ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मुनीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय रघुवीर पुत्र पुत्तूलाल निवासी कुइया खेड़ा, थाना शमशाबाद के रूप में हुई है। वह बीपी ईंट भट्ठा, थाना कादरीगेट क्षेत्र में मुनीमी का कार्य करते थे।
शनिवार को उनका शव ईंट भट्ठे पर ही चूल्हे के पास पड़ा मिला। जिसमें उनके पैर जली अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना कादरीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



