संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
औरैया, 08 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में 41 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार रात खाना खाकर सोए व्यक्ति के सुबह न जगने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई।
थाना क्षेत्र के गांव जसा का पुरवा निवासी शिव कुमार (41) पैरों से दिव्यांग था। वह भाग्यनगर में साइकिल पंचर जोड़ने का काम करता था और अपनी 65 वर्षीय मां राम दर्शनी के साथ झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहा था। बुधवार देर शाम वह घर लौटा, भोजन किया और सो गया।
गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं जागा तो मां ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पास में रह रहे उसके छोटे भाई राजेश दोहरे और नरेंद्र दोहरे को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे भाइयों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दिबियापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



