व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, इलाके में सनसनी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
मालदा, 31 दिसंबर (हि. स.)। एक व्यक्ति की असामान्य मौत को लेकर बुधवार गाजोल शहर के अभिजात इलाके नेताजी सुभाषपल्ली में सनसनी फैल गई। मृत व्यक्ति का नाम अनुराग पांडे (52) है। वह उत्तर प्रदेश का निवासी था और एक टावर कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
सूत्रों के अनुसार, सुबह सीढ़ी घर का दरवाजा खोलने पर मकान मालिक मृणाल राय ने अनुराग का शव पड़ा हुआ देखा। यह दृश्य देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही गाजोल थाने की प्रभारी आशीष कुंडू घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर गाजोल स्टेट जनरल अस्पताल भेजा। जहां से पुलिस ने असामान्य मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



