शुभेंदु ने अरूप विश्वास के इस्तीफे में वर्तनी की गलतियों पर कसा तंज, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

कोलकाता, 17 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के मंत्री अरूप विश्वास के हस्तलिखित इस्तीफे में हुई वर्तनी की गलतियों को लेकर तीखा हमला बोला है। यह इस्तीफा फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े युवभारती विवाद के बाद दिया गया था।

शुभेंदु अधिकारी ने न केवल अरूप विश्वास को निशाने पर लिया, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने वाले पत्र की तस्वीर साझा करते हुए उसमें वाक्य रचना की कथित गलती की ओर भी इशारा किया।

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि जैसे शिक्षक, वैसे ही छात्र। उन्होंने आरोप लगाया कि इस शर्मनाक स्थिति के लिए राज्य में कार्यकारी मंत्री और मूर्ख मंत्री (मुख्यमंत्री) दोनों को हटाने की मांग हो रही है।

शुभेंदु अधिकारी ने अरूप विश्वास के इस्तीफे में खेल मंत्री से जुड़े बंगाली शब्दों की वर्तनी को लेकर भी बार-बार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बंगाली भाषा में लिखे गए इस्तीफे में खेल मंत्री और प्रसंग शब्दों की गलत वर्तनी का इस्तेमाल किया गया है।

मीडिया में सामने आए इस हस्तलिखित पत्र में खेल मंत्री के लिए प्रयुक्त शब्द और युवभारती क्रीड़ांगन का नाम भी गलत तरीके से लिखा गया था। अधिकारी ने इस पत्र को सार्वजनिक करते हुए गलतियों को लाल स्याही से चिह्नित किया और मंत्री का मजाक उड़ाया।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वीकृति पत्र को साझा करते हुए दावा किया कि उसमें इस्तीफा स्वीकार करने से जुड़ा वाक्य सही ढंग से नहीं लिखा गया है और उसकी भाषा आपत्तिजनक है।

इस पूरे मामले को लेकर राज्य की राजनीति में घमासान मच गया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से वर्तनी और भाषा को लेकर लगाए गए आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को कोलकाता में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम से जुड़े विवाद के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरूप विश्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और फिलहाल उन्हें खेल मंत्री के पद से मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने खेल विभाग का प्रभार अपने पास रखा है, जबकि अरूप विश्वास युवा मामलों और बिजली विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर