हिंदुओं पर अत्याचार काे लेकर बांग्लादेश दूतावास के अधिकारियों से मिले शुभेंदु
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
कोलकाता, 26 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को तत्काल समाप्त करने की मांग उठाई।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उप उच्चायोग के अधिकारी सोमवार से उनसे मिलने से बच रहे थे और बड़े प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद ही बातचीत के लिए तैयार हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी तीखा हमला बोला और हाल ही में उप उच्चायोग के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई को निंदनीय बताया।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से अल्पसंख्यकों के खिलाफ घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने मयमनसिंह में 25 वर्षीय हिंदू श्रमिक दीपु चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला उठाया और बांग्लादेशी अधिकारियों से आरोपों के आधार पर सवाल खड़े किए। अधिकारी का दावा है कि दीपु चंद्र दास के पास केवल साधारण मोबाइल फोन था और उस पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने का आरोप गलत है। उन्होंने पीड़ित परिवार को दी गई मुआवजा राशि की जानकारी भी मांगी।
नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश में हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की लगातार हिरासत का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उन्हें बिना उचित कारण जेल में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि चिन्मय कृष्ण दास को दिसंबर, 2024 में ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चटगांव जाते समय गिरफ्तार किया गया था।
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में पहले की सरकारों ने रोहिंग्या मुसलमानों के प्रवेश को अनुमति दी, लेकिन अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि हिंदुओं के साथ मारपीट क्यों हो रही है और उनके घर क्यों जलाए जा रहे हैं।
कोलकाता के बेकबागान इलाके में 23 दिसंबर को उप उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसमें 10 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें एक साधु भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल पुलिस को अपनी निजी ताकत बना लिया है और उनकी सरकार हिंदू विरोधी रवैया अपना रही है।
शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि शुक्रवार को उनके साथ करीब हजार प्रदर्शनकारी मौजूद थे और आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अगले महीने गंगासागर मेले के बाद 5 लाख साधु कोलकाता आएंगे और तब पुलिस की ताकत की परीक्षा होगी।
इससे पहले दिन में एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने भी बांग्लादेश के उप उच्चायोग तक मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



