मेसी इवेंट विवाद : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा, खेल मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को अर्जेंटीना के विख्यात फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में हुई कुप्रबंधन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इसे टीएमसी का लूट का सर्कस करार देते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि यह घटना पश्चिम बंगाल की छवि को वैश्विक मंच पर धूमिल करने वाली है।

शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखे शब्दों में लिखा कि कोलकाता में आज जो तमाशा देखने को मिला वह बेहद शर्मनाक है। फुटबॉल के दीवाने बंगाली प्रशंसकों ने महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के सपने देखते हुए हजारों रुपये खर्च किए, लेकिन अपने ही राज्य में उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि खेल मंत्री अरूप बिस्वास, अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और उनके 100 से अधिक वीआईपी साथी मेसी के इर्द-गिर्द घूम रहे थे, असली प्रशंसकों को गैलरी में बैठाकर केवल 5-7 मिनट के लिए बड़े स्क्रीन पर ही देखने को मिला। उन्हें मैदान का सीधा दृश्य तक नहीं मिला, जो एक बड़ा विश्वासघात है।

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया और बेचैन प्रशंसकों को ₹20 की बोतल के लिए ₹200 देने पड़े। शुभेंदु ने इसे क्लासिक टीएमसी जबरन वसूली का धंधा बताया और कहा कि इन तथाकथित नेताओं ने एक खेल आइकन की यात्रा को अपनी निजी फोटो सेशन और मुनाफे के बोनान्जा में बदल दिया।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह केवल कुप्रबंधन नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल के गौरव पर एक आपराधिक हमला और हमारे जुनूनी फुटबॉल प्रेमियों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया और विपक्ष के नेता के रूप में उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं।

पहली मांग में उन्होंने कहा कि हर गैलरी टिकट धारक को 100% रिफंड दिया जाए और जो पैसा लूटा गया है वह वापस किया जाए। दूसरी मांग में उन्होंने खेल मंत्री अरूप बिस्वास, अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और आयोजक शतद्रु दत्ता को सरकारी प्रायोजित अराजकता, लूट और अव्यवस्था के लिए तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। तीसरी और सबसे बड़ी मांग में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को वैश्विक मंच पर पश्चिम बंगाल के नाम को कीचड़ में घसीटने के लिए इस्तीफा देना चाहिए और राज्य की आत्मा को पूरी तरह बर्बाद करने से पहले पद छोड़ देना चाहिए।

अंत में शुभेंदु ने खेला होबे नारे पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले खेला होबे प्रचार के लिए मेसी के साथ सेल्फी लेने वालों को अब ठगे गए दर्शकों ने असली खेला दिखा दिया है और उनके भ्रष्ट सर्कस को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए लिखा, शर्म करो, ममता बनर्जी!

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय