ईडी-फाइल विवाद को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने किया विरोध मार्च, तृणमूल का तंज

कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। ईडी-फाइल विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को जादवपुर 8-बी बस स्टैंड से देशप्रिय पार्क तक विरोध मार्च निकाला। गुरुवार को आई-पैक प्रमुख के आवास और कार्यालय पर ईडी की छापेमारी, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने और महत्वपूर्ण फाइलें साथ ले जाने की कथित घटना के विरोध में इस विरोध मार्च का आयोजन किया गया।

इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पूरी घटना एक “सरकारी नाटक” थी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने खुले तौर पर फाइलें ले जाने की बात स्वीकार की है। अधिकारी ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर पीछे हटने वाली नहीं है और सरकार जो कर सकती है कर ले।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भ्रष्टाचार अब एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य पुलिस के निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ फाइलें ले जाना अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में यह मार्च आयोजित किया गया।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के इस मार्च पर तीखा तंज कसा। पार्टी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि जैसे कौआ मोर के पंख लगाने से मोर नहीं बन जाता, वैसे ही शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी की नकल कर कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि यह मार्च भी ममता बनर्जी की पिछली रैलियों की नकल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय