विवेकानन्द जयंती पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

फर्रुखाबाद,12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कस्बा अमृतपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती

मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामदुलारे अवस्थी ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महेशचंद्र अवस्थी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन-वृत्तांत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्हाेंने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रनिर्माण, युवाशक्ति और स्वदेशी विचारों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ-स्वदेशी ही राष्ट्र की आत्मा है।” मुख्य वक्ता ने उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के तरीकों की जानकारी दी। उन्हाेंने दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले आवश्यक स्वास्थ्य उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, आत्मनिर्भरता एवं अनुशासित जीवन के प्रति जागरूकता का भाव दिखाई दिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर से लेकर चौराहे तक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, स्वदेशी और युवा जागरण से जुड़े नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रामदुलारे अवस्थी द्वारा उपस्थित जनसमूह को शुभाशीष वचन प्रदान किए तथा समापन नितिका अवस्थी तथा राजनंदिनी ने

राष्ट्रगान वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ किया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्रधानाचार्य मनोज कुमार अवस्थी द्वारा तैयार की गई, जबकि संचालन प्रमोद पाठक ने किया।

इस अवसर पर अश्वनी पाठक, अजय कुमार चतुर्वेदी, सुनीता, रागिनी, लक्ष्मी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar