कामरूप (मेट्रो) के जिला आयुक्त के रूप में स्वप्निल पाल ने संभाला कार्यभार
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
गुवाहाटी, 05 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिले के नए जिला आयुक्त के रूप में सोमवार को स्वप्निल पाल ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी स्वप्निल पाल इससे पहले तिनसुकिया जिले के जिला आयुक्त के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के हालिया आदेश के अनुसार कामरूप (मेट्रो) के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन का तबादला तिनसुकिया जिले में किया गया है, जबकि तिनसुकिया के जिला आयुक्त स्वप्निल पाल को कामरूप (मेट्रो) जिले का नया जिला आयुक्त नियुक्त किया गया है।
तिनसुकिया जिले में अपने कार्यकाल के दौरान स्वप्निल पाल ने प्रशासनिक और विकासात्मक गतिविधियों के प्रभावी संचालन में अहम भूमिका निभाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



