उपमुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हुआ अनुपालन, कहरा सीओ को डीएम ने लगाई फटकार
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
सहरसा, 09 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा के भूमि कल्याण जनसंवाद में दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं होने पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहरा के अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
जनता दरबार में नरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी पूनम रानी भारती के नाम नारायणा मेडिकल कालेज के समीप केवाला से खरीद की गई जमीन पर भू माफिया विवादित लोगों द्वारा घेराबंदी में लगातार अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इसकी शिकायत जब 31 दिसंबर 2025 को उपमुख्यमंत्री के जनसंवाद में की गई तो तमाम कागजातों को देखने के बाद कहरा सीओ को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था।
सीओ ने भी मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव, सचिव व स्थानीय सभी पदाधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि जमीन पर पूनम रानी का ही दावा सही है। इसकी घेराबंदी में सहयोग के लिए दूसरे दिन ही सदर थानाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर पुलिस के सहयोग से आवश्यक कार्रवई किया जाएगा। मंत्री ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक को भी हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। परंतु नौ दिन बीत जाने के बाद भी सीओ द्वारा इस मामले को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। वो लोग न्याय के लिए दर- दर भटक रहे हैं।
इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कहरा सीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर पूनमरानी भारती की जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि समाहरणालय स्थित जनता दरबार में अन्य दर्जनों मामले आए।शिकायतों की सुनवाई करते डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



