आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए शुरू हुई टिकटों की बिक्री, कीमतें सिर्फ ₹100 से प्रारंभ

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बार टिकटों की प्रारंभिक कीमतों को ऐतिहासिक रूप से कम रखा है, ताकि अधिक से अधिक प्रशंसक विश्व कप का रोमांच स्टेडियम में बैठकर देख सकें। भारत में टिकटों की शुरुआती कीमत ₹100 (लगभग $1.11) और श्रीलंका में LKR 1000 (लगभग $3.26) तय की गई है।

टिकट बिक्री https://tickets.cricketworldcup.com/ पर शुरू होगी।

टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक, भारत और श्रीलंका में होगा आयोजन

आईसीसी टी20 विश्व कप का 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। आठ प्रतिष्ठित स्टेडियमों में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच से होगा। इसके बाद कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और मुंबई में भारत बनाम यूएसए जैसे रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

2 मिलियन से ज्यादा टिकट बिक्री पर

आईसीसी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए टिकटों को अत्यंत सुलभ बनाया है। फेज-1 में 2 मिलियन से अधिक टिकट जारी किए जाएंगे, ताकि हर वर्ग का फैन स्वतः स्टेडियम का अनुभव ले सके।

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा,“हमारी कोशिश है कि हर फैन को वर्ल्ड-क्लास क्रिकेट का लाइव अनुभव मिले। सिर्फ ₹100 और LKR1000 से टिकट शुरू करने का उद्देश्य है कि यह विश्व कप अब तक का सबसे ज्यादा सुलभ और वैश्विक आयोजन बने।”

उन्होंने कहा कि 20 टीम और 55 मैचों के साथ यह इतिहास का सबसे समावेशी टी20 विश्व कप होगा।

बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने दी प्रतिक्रिया

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सै‌किया ने कहा,“₹100 की टिकट कीमतें प्रशंसकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देंगी। हमने दर्शकों के लिए आरामदायक, आधुनिक और विश्वस्तरीय अनुभव देने की पूरी तैयारी की है।”

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा,“हम भारत के साथ सह-मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं। फेज-1 में टिकट जारी होने के बाद प्रशंसकों को सलाह है कि वे समय रहते अपनी सीटें सुरक्षित करें।”

इन स्टेडियमों में होंगे मैच

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई।

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।

ईडन गार्डन्स, कोलकाता।

आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो।

एसएससी ग्राउंड, कोलंबो।

पल्लेकले इंटरनेशनल स्टेडियम, कंडी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे