डब्ल्यूपीएल 2026 : नवी मुंबई और वडोदरा मुकाबलों के टिकट 26 दिसंबर से ऑनलाइन बिक्री पर
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। महिला क्रिकेट के बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के नवी मुंबई और वडोदरा में होने वाले मुकाबलों के टिकट 26 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। टिकटों की बिक्री शाम 6 बजे (आईएसटी) से शुरू होगी। टूर्नामेंट के चौथे सत्र के लिए बीसीसीआई ने जिलों को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है।
डब्ल्यूपीएल 2026 का आयोजन दो शहरों में किया जाएगा। नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 जनवरी 2026 से होगी, जहां उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से नवी मुंबई में होगा।
नवी मुंबई चरण में 09 से 17 जनवरी के बीच कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का कारवां वडोदरा पहुंचेगा, जहां प्लेऑफ सहित शेष 11 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
दर्शक टिकट आधिकारिक डब्ल्यूपीएल वेबसाइट, डब्ल्यूपीएल मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड और आईओएस) तथा जिलों के प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकेंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस सीजन में भी दर्शकों का उत्साह चरम पर रहेगा और महिला क्रिकेट को एक बार फिर मजबूत मंच मिलेगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



