दिनदहाड़े तंमचे की नोक पर किशोरी को किया अगवा

--परिजनों और ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन आरोपितों को पकड़ा

हमीरपुर, 20 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा गांव में मंगलवार को हथियारबन्द युवकों ने गांव की एक किशोरी का अपहरण कर लिया। किशोरी के पिता ने बिवांर थाना में चार नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आज शाम परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा निवासी कुंदन राजपूत पुत्र लालदीवान ने बताया कि उसकी पुत्री राखी मंगलवार को घर के बाहर बने शौचालय गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो उसने और उसके पुत्र राहुल ने जाकर देखा, तो चार लड़के रिंकू उर्फ डूंगर पुत्र सुभाष, शिवविशाल उर्फ बउवा पुत्र रामऔतार वर्मा, ऋषि यादव पुत्र महेश निवासीगण महेरा और दुर्गेश पुत्र छत्रपाल खंगार निवासी खड़ेही लोधन उसे तमंचा की नोक पर घसीटते हुए ले जा रहे थे। बताया कि शोर मचाकर उसने ग्रामीणों को इकट्ठा किया और उन्हें खदेड़ा तो वे गांव देवी मंदिर तरफ भागे। पिता के अनुसार उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन आरोपितों शिवविशल, दुर्गेश और ऋषि को पकड़ लिया। बताया कि आरोपितों ने मारने की नीयत से तमंचा निकाला लेकिन ऋषि नाले में गिर गया जिससे तीनों पकड़ लिए गये। जबकि चौथा रिंकू पुत्री को तमंचे की नोक पर उसके सामने से जबरन गया। बताया पकड़े गए आरोपितों के पास से दो अवैध तमंचे और तीन कारतूस भी मिले, जिन्हें पुलिस को सौंप दिया।

सीओ मौदहा प्रमोद कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को शाम बताया कि पिता की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, तीन पकड़े गए हैं। जिनमें से घायल ऋषि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा चौथे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी रही है। किशोरी के भाई राहुल और गांव के मूल निवासी पीएनवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजयपाल राजपूत, महेश्वरीदीन राजपूत, ग्राम प्रधान रामकिशोर समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि चारों आरोपित बिच्छू गैंग के सदस्य हैं और रोजाना अपने अन्य गांवों के साथियों के साथ अवैध असलहे लेकर गांव में दहशत फैलाते रोजाना घूमते हैं। आरोप लगाया कि पुलिस की लचर कार्यशैली से ये पहले भी कई घटनाएं कर चुके हैं, लेकिन बड़ी आसानी से छूट जाते हैं। लोगों का कहना है कि बिच्छू गैंग के आतंक से गांव में दहशत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा