लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने मोहा मन

मंच से कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।मंच से कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।

कड़कड़ाती ठंड में भी रातभर जमे रहे दर्शक

सोरिद वार्ड की मड़ई मेला में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

धमतरी, 14 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर के सोरिद वार्ड में मंगलवार को पारंपरिक मड़ई मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें अंचल के प्रसिद्ध लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में वार्डवासी रातभर कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे।

नव युवक मित्र मंडली द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में सोरिद एवं जोधापुर वार्डवासियों के सहयोग से 13 जनवरी को मड़ई मेला आयोजित किया गया। मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम का आनंद उठाने नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा भी स्वयं आधी रात तक आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के सदस्य गजानंद साहू, भोला सिन्हा, इन्द्रेश देवांगन, कमल सेन, पूरन सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा, भोजराज यादव, नंद किशोर यादव, विशु देवांगन, सोमेश मेश्राम, अनिल ठाकुर, गुरेन्द्र सिन्हा, मनोज हिरवानी, कुलेश्वर देवांगन, राधे सिन्हा, प्रेम कुमार नेताम, सोनू मंडावी, राहुल देवांगन, लक्ष्मीलाल ठाकुर, अजय यादव, सुनील ठाकुर, संजय देवांगन, पालू यादव, मन्नु सिन्हा, लक्ष्मण साहू सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

नशा त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : महापौर

मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने मड़ई मेला की बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश की विकास की मुख्य धारा है। युवाओं को नशा त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने नव युवक मित्र मंडली के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वे सोरिद-जोधापुर वार्ड के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सभापति एवं सोरिद वार्ड पार्षद कौशिल्या देवांगन, जोधापुर वार्ड पार्षद विशु देवांगन तथा डाक बंगला वार्ड के पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम ने भी अपने प्रेरक उद्बोधन में युवाओं को सामाजिक व रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और आयोजन के लिए वार्डवासियों को बधाई दी।

मंच पर रामनाथ यादव, रमेश देवांगन, शिवचरण नेताम, जितेन्द्र मेश्राम, मन्नु सिन्हा, भुवन ठाकुर, ईतवारी राम ठाकुर, दौलतराम ठाकुर, अविनाश दुबे, आयुष दिवान सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नंद कुमार देवांगन ने किया तथा समिति सदस्य नंद किशोर यादव ने आभार प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा