फीलखाना जोनल पम्पिंग स्टेशन मार्च से पहले हाे जाए चालू : नगर आयुक्त

कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम कानपुर के नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने शनिवार को वार्ड-98 में पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए फीलखाना स्थित जोनल पम्पिंग स्टेशन, तपेश्वरी मंदिर परिसर, केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान जलकल व जल निगम के अधिकारियों सहित जोनल अभियंताओं की उपस्थिति में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

इस दौरान फीलखाना जोनल पम्पिंग स्टेशन को अत्यंत जर्जर पाया गया। जलकल विभाग ने बताया कि यह स्टेशन 50-60 वर्ष पुराना है और इसकी छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मरम्मत व नवीनीकरण हेतु 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत धनराशि का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है लेकिन कार्य में देरी पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्च 2026 से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जलकल विभाग को गुणवत्ता की नियमित निगरानी कर पाक्षिक रिपोर्ट देने को कहा गया।

पेयजल की शुद्धता के लिए क्लोरीन व हाइड्रोजन सल्फाइड टेस्ट नियमित कराने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय सफाई व्यवस्था अधिकांश स्थानों पर संतोषजनक पाई गई, लेकिन कई स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट मिलने पर तत्काल उठान व यूजर चार्ज वसूलने के आदेश दिए गए। तपेश्वरी मार्ग पर भरी नालियों की उसी दिन सफाई कराने को कहा गया।

बिरहाना रोड पर यातायात अव्यवस्था को देखते हुए कर अधीक्षक को तीन दिन में पार्किंग स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेयजल व स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप