दिनदहाड़े मेडिकल दुकान में चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती नगर पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक गंभीर और चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित डॉक्टर एनके वर्मा के मेडिकल से चोर शनिवार को पैसों से भरा बॉक्स लेकर बेखौफ फरार हो गया।
हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पीरपैंती नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हुई है। इसके बावजूद चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने नगर पंचायत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सार्वजनिक धन से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बावजूद ऐसी घटनाओं का सामने आना आम लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है।
लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जब चोर कैमरे में कैद हो रहे हैं, तब भी चोरी की घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं। लगातार हो रही घटनाओं से पीरपैंती नगर पंचायत क्षेत्र में असुरक्षा और चिंता का माहौल बनता जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



