मध्य विद्यालय नूरपुर हरिजन से 10 बोरी चावल चोरी, थाने में की शिकायत
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नूरपुर हरिजन से चोरों ने 10 बोरी चावल चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि ठंड को लेकर विद्यालय बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय सचिव के पति ने फोन कर सूचना दी कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रधानाध्यापक गुरुवार को जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि स्टोर रूम से मिड-डे मील योजना का 10 बोरी चावल गायब है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानाध्यापक ने मधुसूदनपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर मामले की सूचना दी है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालय में हुई इस चोरी की घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



