गुवाहाटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के फटासिल आमबारी थाने की पुलिस टीम ने पलटन बाजार पुलिस की मदद से चोरी की स्कूटी समेत एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फटासिल आमबारी पुलिस की एक टीम ने पलटन बाज़ार पुलिस की मदद से एक चोरी की स्कूटी (एएस-01ईएम-6710) बरामद किया। अभियान के दौरान इस मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान सरिफुल अली (19) और सुजीत दास (20) के रूप में की गई है । दोनों ज्योतिकुची के रहने वाले हैं। दोनों ने इस महीने की शुरुआत में ज्योतिकुची से स्कूटी चुराई थी। घटना के संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार दोनों वाहन चोरों से सघन पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



