नारियल व्यापारी दुकान से 63 हजार की चाेरी के तीन आराेपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
जगदलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत संजय मार्केट में स्थित नारियल व्यापारी की दुकान से चोरों ने कपड़ा, जूता और स्पीकर खरीदने के लिए दुकान का ताला तोड़कर 63 हजार रुपये चोरी की थी। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपितों त्रिलोचन उर्फ सोनू कश्यप (19वर्ष), इरफान सिद्दीकी (19वर्ष) और कुशल नायडु (35वर्ष) को आज गुरूवार काे गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने बताया है किप्रार्थी शिव राम यादव ने 13 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि, संजय मार्केट जगदलपुर में दुकान नं. 22 में नारियल की होलसेल दुकान है। 8 जनवरी 2026 को घरेलू काम से केशकाल गया हुआ था। दूसरे दिन सुबह 9 बजे दुकान आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर ड्रॉज से 63 हजार रुपये की चोरी हो गई। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया। जिसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर 3 युवकों की पहचान की। ये तीनों जगदलपुर शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन से इनकी गिरफ्तारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



