रंजिश में दुकान में लगा दी आग, तीन आरोपित गिरफ्तार

बरेली, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक दुकान में आग लगाकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कई लाख रुपये का सामान, एक ई-रिक्शा, दो मोबाइल फोन और 27 हजार रुपये नकद जलकर खाक हो गए। आगजनी के वक्त दुकान में सो रहे व्यापारी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी।

बारादरी के कटरा चांद खां निवासी आशीष गुप्ता के मुताबिक राजेंद्रनगर स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर उसकी दुकान है। 11 जनवरी की रात उसके सहयोगी पूजन का लालू नामक युवक से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी रंजिश में लालू ने अपने साथियों के साथ मिलकर देर रात दुकान में आग लगा दी।

रात करीब दो बजे आग की लपटों की गर्मी से आशीष की नींद खुली तो उसने किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। सूचना पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।

पुलिस ने मामले में रोहित उर्फ लालू, मोहित और प्रकाश को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बदले की नीयत से आगजनी की बात कबूल की है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार