कन्नौज: योगा सेंटर, फूड कोर्ट और पार्किंग की सुविधा के साथ तीन तालाबों का होगा जीर्णोद्धार : असीम अरुण

kannauj: shahar ke teen pramukh taalaabon ka jeernoddhaar mantree ne dekha

कन्नौज , 18 जनवरी (हि. स.)। शहर के तीन प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण और पुनर्जीवन का कार्य प्रगति पर है। समाज कल्याण मंत्री ने रविवार काे इन कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इस परियोजना के तहत तालाब परिसर में योगा सेंटर, फूड कोर्ट और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। राज्यमंत्री असीम अरुण ने घोषणा की कि योगा सेंटर का निर्माण मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों के लिए योगासन और प्राणायाम की सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में कन्नौज को यह महत्वपूर्ण परियोजना मिली है। मंत्री ने स्थानीय लोगों से तालाबों की स्वच्छता बनाए रखने और जल को प्रदूषित न करने की अपील की, ताकि पशु-पक्षियों को सुरक्षित प्राकृतिक आवास मिल सके। फिलहाल, कलेक्ट्रेट और वन विभाग के पास स्थित तालाबों में पानी और मिट्टी निकालने का काम चल रहा है। इसके बाद तालाब निर्माण का कार्य किया जाएगा।

बताया गया कि इन तालाबों में गंदगी के कारण आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कलक्ट्रेट की कर्मचारी कालोनी, शिवाजी नगर मोहल्ला और तिर्वा रोड के पास निवास कर रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। तालाब निर्माण और स्वच्छ वातावरण होने से लोगों को राहत मिलने की आस जागी है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा