चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
प्रयागराज, 19 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नेहरु पार्क गेट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवकों के कब्जे से तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 2500 रूपये नकद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर निवासी हसनैन उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद लतीफ , धूमनगंज थाना क्षेत्र के कन्धईपुर गांव निवासी अभिषेक यादव पुत्र लालजी यादव , इसी थाना क्षेत्र के नींवा निवासी रितिक चौधरी पुत्र जानकी प्रसाद है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ धूमनगंज थाने में 2025 वर्ष धारा 304(2) बी.एन.एस. व मु.अ.सं. 19/2026 धारा 305(a) बी.एन.एस. से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढ़ोतरी की गयी । तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



