टीएमसी की चाइनीज पतंग पर माझा सख्त कार्रवाई,53हजार रु जुर्माना

मुंबई ,09 जनवरी (हि. स.) । क्योंकि पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाला चाइनीज़ मांझा, चाइनीज़ रस्सी और नायलॉन और प्लास्टिक (सिंथेटिक) से बना आर्टिफिशियल मांझा इंसानी ज़िंदगी, पक्षियों और पशुओं के लिए बहुत खतरनाक है, इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के ऑर्डर के मुताबिक, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एरिया में ऐसे मांझे की बिक्री, प्रोडक्शन, स्टोरेज और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। ठाणे के पर्यावरणविद डॉ प्रशांत रवींद्र सिनकर ने ठाणे महानगर पालिका के इस कदम का स्वागत किया है। इसी पृष्ठभूमि में, एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट के निर्देशों के मुताबिक, ठाणे महानगर पालिका आयुक्त सौरभ राव के निर्देशों के मुताबिक प्लास्टिक, चाइनीज़ और सिंथेटिक मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। प्रमुख पर्यावरण अधिकार मनीषा प्रधान ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत 6 दिनों में वार्ड कमेटी के हिसाब से कुल 856 जगहों पर जाकर 39.2 kg प्लास्टिक और 5.5 kg चाइनीज मांझा जब्त किया गया है और कुल 53,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

चूंकि चाइनीज मांझा बायोडिग्रेडेबल नहीं है, इसलिए यह ड्रेनेज सिस्टम, नदियों, नालों और जलाशयों को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही, अगर जानवर ऐसा मांझा निगल लेते हैं, तो दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है। चूंकि ये इलेक्ट्रिक कंडक्टर होते हैं, इसलिए बिजली की लाइनों और सबस्टेशन पर दबाव पड़ने से बिजली जाने, दुर्घटनाएं होने और जान जाने की संभावना रहती है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने असिस्टेंट कमिश्नर लेवल पर विजिलेंस टीम बनाकर वार्ड कमेटी के आधार पर जगहों का इंस्पेक्शन शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर प्रशांत रोडे के निर्देश पर पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के जरिए की जा रही है।

जगह के मालिक और नागरिक बैन चाइनीज मांझा, चाइनीज रस्सी, नायलॉन या प्लास्टिक का नकली मांझा न खरीदें और इस्तेमाल न करें। इस बारे में पुलिस सिस्टम को भी जानकारी दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा