ठाणे मनपा चुनाव की मतगणना 16 जन. को प्रातः 10बजे से 11 स्थानों पर
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मुंबई, 14जनवरी ( हि.स.) ।, ठाणे महानगर पालिका का आम चुनाव 15जनवरी2026 को हो रहा है। इस आम चुनाव के लिए मतों की गणना शुक्रवार, 16 जनवरी, 2026 को होगी। मनपा आयुक्त सौरभ राव के अनुसार ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जनरल इलेक्शन के लिए 11 डिवीज़न-वाइज़ रिटर्निंग ऑफिसर्स अपॉइंट किए गए हैं और वोटों की गिनती 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से इन जगहों पर होगी, ।
ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 1,2,3,8 माझीवाडा मानपाड़ा वार्ड कमेटी के लिए घोड़बंदर रोड में मतगणना न्यू होराइजन एजुकेशन सोसाइटी, बिल्डिंग C, रोडाज सोसाइटी के पास, हीरानंदानी एस्टेट, ठाणे पश्चिम में होगी।इसी तरह वार्ड नंबर 4,5व ,7 वर्तकनगर वार्ड हेतु मत गणना: जाने-माने कवि और साहित्यकार स्वर्गीय बाबूराव सरनाईक जिम्नेजियम सेंटर, बेथनी हॉस्पिटल के पास, पोखरण रोड नंबर 2 ठाणे की जाएगी।
लोकमान्य सावरकर प्रभाग समिति के लिए वार्ड नंबर 6,13,14,15 : महिला चर्च गेट भवन, कोरस हॉस्पिटल के पास, ठाणे वेस्ट मत गणना की जाएगी।जबकि वार्ड क्रमांक 16,17,और 18वार्ड के लिए मतों की गिनती गवर्नमेंट टेक्निकल कॉलेज मंगली स्टेट में की जाएगी।इसी तरह वार्ड नंबर 19,20,21,22 नौपाड़ा कोपरी वार्ड समिति के वोटों की गिनती: विद्या प्रसारक मंडल पॉलिटेक्निक कॉलेज बिल्डिंग, ठाणे कॉलेज, ग्राउंड फ्लोर ठाणे में होगी।
ठाणे महानगर पालिका के वार्ड नंबर 10,11,12 उथलसर वार्ड कमेटी की मतों की गिनती होली क्रॉस स्कूल में होगी।ठाणे के कलवा वार्ड क्रमांक 9,23,24और 25में हुए मतदान की गिनती सह्याद्री हाई स्कूल, 4th फ्लोर, कलवा पश्चिम में होगी।इसी तरह वार्ड 26 व 31मुंब्रा वार्ड कमेटी की मत गणना मौलाना अब्दुल कलाम स्टेडियम कोसा बैडमिंटन हॉल ग्राउंड फ्लोर मुंब्रा में होगी। इसी तरह वार्ड ए30,32मुंब्रा वार्ड समिति के लिए भी मौलाना अब्दुल कलाम स्टेडियम कौसा फर्स्ट फ्लोर में मतगणना की जाएगी।
ठाणे महानगर पालिका के वार्ड नंबर 27,28 दिवा वार्ड समिति काउंटिंग: मौलाना अब्दुल कलाम स्टेडियम, कौसा, स्पेक्टेटर गैलरी, ग्राउंड फ्लोर + स्पेक्टेटर गैलरी का पिछला हिस्सा (फर्स्ट फ्लोर) साउथ साइड सत गेल, मुंब्रा में मतगणना होगी।इसी तरह वार्ड 29और 33 दिवा के हेतु काउंटिंग: मौलाना अब्दुल कलाम स्टेडियम, कौसा, स्पेक्टेटर गैलरी, ग्राउंड फ्लोर + स्पेक्टेटर गैलरी का पिछला हिस्सा (फर्स्ट फ्लोर) नॉर्थ साइड सत गेल, मुंब्रा में की जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, आसानी से और सुरक्षित तरीके से करने के लिए इस जगह पर सभी ज़रूरी सुविधाएं दी गई हैं, और सुरक्षा कारणों से पुलिस सिक्योरिटी के साथ सीसीटीवी सिस्टम का भी इंतज़ाम किया गया है। संबंधित वार्ड के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों, काउंटिंग स्टाफ और अधिकृत अधिकारियों से प्रशासन द्वारा तय समय पर जगह पर मौजूद रहने की अपील की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



