कोलकाता, 5 जनवरी (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेता देव को नोटिस भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी उनके इलाके के काउंसिलर से सामने आई है।
देव के साथ परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी सुनवाई के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर नोटिस पहुंच चुका है। अब देखना है कि देव और उनके परिजन तय तारीख पर सुनवाई में उपस्थित होते हैं या नहीं।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मतदाता फॉर्म के नीचे वाला हिस्सा, जहां 2002 के लिंक से जुड़ी जानकारी भरनी थी, वह भाग पूरा नहीं किया गया था। इसी वजह से नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि उसी आवास के कई अन्य लोगों को भी इसी कारण से एसआईआर सुनवाई के लिए बुलाया गया है।
इसी बीच, सोमवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी एसआईआर सुनवाई के लिए बुलाया गया था। हालांकि, मैच के सिलसिले में बाहर होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके। वहीं, अभिनेता कौशिक बंद्योपाध्याय और लाबणी सरकार सुनवाई में शामिल हुए। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



