भांगड़ में तृणमूल कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

भांगड़, 06 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप आईएसएफ समर्थकों पर लगा है। यह घटना भांगड़ नंबर दो ब्लॉक के उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छेलेगोयालिया इलाके में हुई। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घायल तृणमूल कार्यकर्ता की पहचान शरीफुल मोल्ला के रूप में हुई है। आरोप है कि आईएसएफ समर्थक कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ गाली-गलौज कर रहे थे। जब शरीफुल मोल्ला ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में शरीफुल मोल्ला को जिरेनगाछा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

शरीफुल मोल्ला की पत्नी नसीमा बीबी ने बताया कि विधायक शौकत मोल्ला के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों का विरोध करने पर उनके पति के साथ मारपीट की गई। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने आरोप लगाया कि, “भांगड़ में आईएसएफ पागल कुत्तों की तरह व्यवहार कर रही है और जहां-तहां हमले कर रही है, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। जितनी भी कोशिश कर लें, भांगड़ विधानसभा में अंततः तृणमूल कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी।”

हालांकि, इस घटना को लेकर आईएसएफ की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय