केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दाैर पर त्रिरुचिरापल्ली पहुंचे, आज रात केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
त्रिची, 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दाे दिवसीय तमिलनाडु दाैरा पर रविवार की शाम काे तिरुचिरापल्ली पहुंच गए हैं। शाह पुडुकोट्टई जिले में हाेने वाले 'तमिलनाडु नेता निम्मिर तमिलनु की यात्रा' प्रचार अभियान की समापन समाराेह में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह विशेष विमान से अंडमान से सीधे तिरुचिरापल्ली पहुंचे। तिरुचिरी एयरपाेर्ट अमित शाह का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर, केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन, भाजपा राज्याध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, सुधाकर रेड्डी, ए.पी. मुरुगनाथम और एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री तंगमणि सी. विजयभास्कर परांजोटी कामराज ने स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में 2 दिन का प्रवास करेंगे। केद्रीय मंत्री शाह यहां से पुडुकोट्टई जिले में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हाे गए हैं। पुडुकोट्टई जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के नेतृत्व में होने वाले 'तमिलनाडु नेता निम्मिर तमिलनु की यात्रा' प्रचार अभियान की समापन काे संबाेधित करेंगे। इसके बाद शाह वापस तिरुचिरापल्ली लाैटेंगे और यही एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी हाेटल में आज रात अमित शाह भाजपा केंद्रीय समिति की एक बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में चुनाव प्रचार, चुनाव रणनीति, तमिलनाडु की वर्तमान स्थिति, क्षेत्रीय वितरण आदि पर चर्चा हाेगी। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण अमित शाह की यात्रा और बैठक महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह साेमवार काे तिरुचिरापल्ली जिले के मन्नारपुरम क्षेत्र में स्थित सैनिक मैदान में होने वाले मोदी पोंगल उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.20 बजे कार के माध्यम से त्रिची हवाई अड्डे जाएंगे और जहां दिल्ली के लिए विमान से प्रस्थान करेंगे। अमित शाह की यात्रा के मद्देनज़र पुदुकोट्टई में यातायात में बदलाव किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा इंतजामों को सख्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा के चलते हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा पोस्टइसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हाे रही है। इस वीडियाे में अमित शाह तमिलनाडु के लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि डीएमके सरकार के अत्यधिक भ्रष्टाचार और झूठे वादों से लोग थक चुके हैं और 'तमिलनाडु ताले नीमर तमिलन' रैली ने लाखों लोगों को एक साथ जोड़कर पार्टी के नेटवर्क को मजबूत बनाने का काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV



