भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के संकुल संसाधन केंद्र लोकनाथ हाईस्कूल जगदीशपुर के अन्तर्गत मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय अंगारी, मध्य विद्यालय कोलाखुर्द, मध्य विद्यालय योगीवीर, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर अनुसूचित, प्राथमिक विद्यालय छोटी योगीवीर तथा प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा टोला अंगारी के विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर समन्वयक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति विद्यालय, समुदाय और अभिभावकों के बीच सेतु का कार्य करती है। समिति विद्यालय के वातावरण को बेहतर बनाने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ने, शिक्षा के लिए जागरूक करने तथा संसाधनों के सदुपयोग को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं। जिस विद्यालय में समिति सक्रिय होते हैं, वह विद्यालय बेहतर शैक्षणिक वातावरण से संचालित होते हैं। प्रशिक्षण में मो मोनब्बर रहमान तथा आरजू हाशमी प्रशिक्षक की भुमिका में थे। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वासुदेव, उपेन्द्र दास, सुबोध कुमार शर्मा, प्रधान शिक्षक आदित्य सेन, रीना कुमारी, शशांक राज, सचिव प्रीति देवी, काजल देवी, रुबी देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



