भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जय माता दी सेवा समिति के बैनर तले भागलपुर से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था शनिवार को मां वैष्णो देवी की पूजा अर्चना करने के लिए भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस से रवाना हुआ। अध्यक्ष विजय शाह और संयोजक डॉक्टर मृणाल शेखर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग स्थान से आए 125 से ज्यादा श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 दिसंबर को भागलपुर से रवाना हुए।
इस दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया, जब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु माता के भजन गीतों पर जमकर झुमने लगे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले 44 वर्षों से लगातार जय माता दी सेवा समिति के बैनर तले सभी श्रद्धालु नव वर्ष के आगमन के पूर्व माता का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने जाते हैं और माता का दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर नई ऊर्जा के साथ पूरे वर्ष सभी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करते हैं। श्रद्धालुओं ने भागलपुर सहित पूरे देश और विश्व में सुख शांति की कामना की बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म का पता का पूरे विश्व में हरा यही मां वैष्णो देवी से हुए सभी प्रार्थना करते हैं।
यात्रा में वशिष्ठ नारायण सिंह, नीरज कुमार, विवेक ओझा, चंदन मालाकार, रंजीत गुप्ता, अनीता देवी, पूजा देवी,रेखा शर्मा, सुनैना देवी सहित 125 श्रद्धालु रवाना हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



