कांकेर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के दुर्गकोंदल विकासखंड़ अंर्तगत ग्राम पंचायत सिहारी के आश्रित ग्राम मर्रामपानी में दो दिवसीय वार्षिक देव मेला का आयोजन 7 व 8 फरवरी को किया जाएगा। मेला आयोजन की शुरुआत 6 फरवरी को माता पहुंचनी के आगमन के साथ होगी, 7 फरवरी को वार्षिक देव मेला होगा। इसमें आसपास गांव के देवी-देवता शामिल होंगे। देव मेला के उपलक्ष्य में रात्रि में लोक छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। मेला आयोजन को लेकर आज हुई बैठक में ग्राम पटेल लालजी राम कल्लो, ग्राम गायता देवजी राम कल्लो, प्रमुख सियान साधू राम उयके, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिदेसिंग कल्लो सहित उयके सुकलाल, टाडिया जयलाल, अलीराम दुग्गा, रमेश श्रीराम बघेल, राजकुमार ताम्रकार, मेहरू राम कल्लो, संजय उयके, राजेंद्र ताम्रकार, शंकाराम राम हुर्रा, रजाउ राम यादव आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे



