डंपर पलटने से परिवार के दो लोगों की मौत

कामरूप (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के गोरौइमारी इलाके में रेत ढ़ोने वाला डंपर घर के उपर पलट गया, जिसकी वजह से एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीते रात बांध के ऊपर से जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर घर पर पलट गया जिसकी वजह से एक ही घर में सो रहे पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। वहीं इस हादसे में मारी गई शाहिदा खातून और चार साल की बच्ची मजेदा खातून के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना गोरौइमारी के बरभिटा गांव में हुई। घटना के समय हसेन अली का पूरा परिवार घर में सो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जोरशिमलू और सोनतली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी