
जोरहाट (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। जोरहाट जिले के टियक इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो द्वारा ठोकर मारे जाने से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के सुबह टियक के वामुन पोखरी दिहिंगिया गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (एएस-03एनसी-9141) द्वारा ठोकर मारे जाने की वजह से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना. के समय छह युवक सड़क के किनारे सूअर बचने के लिए जगह की सफाई कर रहे थे।
इसी बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सभी छह युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसे के दौरान दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मिंटू गोगोई मौके से फरार हो गया। हादसे में अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना में शामिल वाहन चालक की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



